लखीसराय, जून 17 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि एमबीबीएस चिकित्सकों के नियमित नहीं आने और समय के पूर्व चले जाने की शिकायत कई अभिभावकों व लोगों ने की की है। ओपीडी में अभी प्रभार में कार्य कर रहे डा. मृत्युंजय कुमार मौजूद थे और इमरजेंसी में डा. सीमा भारती व डा. नलिन कुमार थे। एक दो मरीजों ने दंत चिकित्सक की खोज की तो उनके नहीं रहने की शिकायत की गई। आकर जल्द चले जाने की शिकायत की गई। इस बीच एमबीबीएस चिकित्स्कों की कमी व अनियमित आने से आयुष चिकित्स्क मृंत्यंजय कुमार प्रभार में हैं। इस पर भी लोगों ने ऐतराज जताया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वाईके दिवाकर अवकाश में हैं। प्रभारी ने कहा कि दंत चिकित्स्क आए थे और परिसर में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...