चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली। कामिनी चौहान रतन ने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, मरीज भर्ती वार्ड, एक्सरे कक्ष, अस्पताल परिसर का स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान कुछ चिकित्सकों के ड्रेस कोड का पालन नहीं करने और पुरानी विल्डिंग अस्पताल में साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डाक्टरों को ड्रेस कोड में ही ड्यूटी करने की हिदायत दी। वहीं वहीं मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि शासन के मंशा के अनुसार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। इसकी किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। सभी डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्रेस कोड का पालन करें। अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर बेहतर ध्यान दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...