जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। बीते दिनों नारायणपुर सीएचसी में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर चिकित्सक और चिकित्साकर्मी हड़ताल पर आ गए हैं। जिसके कारण सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुक्रवार को पूरी तरह बाधित रही। सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही मरीजों को दी जा रही थी। जिसके वजह से ओपीडी में आने वाले सामान्य मरीज को काफी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें वापस लौटना पड़ा। विदित हो कि झारखंड स्वास्थ्य सेवा एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। जिससे सदर अस्पताल सहित जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना के विरोध में यह सामूहिक कदम उठाया गया है।स्वास्थ्यकर्मियों का ...