सीवान, मई 8 -- दरौंदा, एक संवाददाता। ज्ञान, संस्कृति और प्रेरणा का संगम उस समय देखने को मिला, जब दारौंदा प्रखंड के धनौती स्थित दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक ओर सांस्कृतिक रंग बिखरे, वहीं दूसरी ओर प्रेरणादायक विचारों की संजीवनी ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएमपाठ्यक्रमों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। आयोजन का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना और वरिष्ठ छात्रों के साथ आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करना था। अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. जितेश कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदे...