बोकारो, अप्रैल 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल की ओपीडी में प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। लेकिन डयूटी तय होने के बावजूद चिकित्सकों के ओपीडी में नहीं बैठने से दूर-दराज से इलाज कराने आए मरीजों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंद चिकित्सकों की मनमानी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। तय ड्यूटी के अनुसार ओपीडी में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने से दूर-दराज से इलाज कराने आए मरीजों पर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीडी के कमरा संख्या तीन, नौ व 10 में दो-दो चिकित्सकों की ड़यूटी लगाई गयी है। शेष ओपीडी एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गयी है। शुक्रवार को पौने ग्यारह बजे ओपीडी की पड़ताल की गयी। ओपीडी के कमरा संख्या 9 में एक चिकित्सक मरीज का इलाज करते नजर आए। वहीं ओपीडी के कमरा ...