लखीसराय, दिसम्बर 31 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी और इसके वेलनेस सेंटर एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को लंबी अवधि से दूसरे स्थानों पर प्रतिनियुक्ति होने से आम लोगों को चिकित्सा के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। डॉ.शुभम कुमार कटेहर के स्वास्थ्य उपकेंद्र सह आयुष्मान केंद्र में पदस्थापित थे, लेकिन पिछले बाढ़ के समय इनकी प्रतिनियुक्ति पिपरिया के स्वास्थ्य केन्द्र में कर दी गई। अब तक इनकी प्रतिनियुक्ति को रद्द नहीं करने से कटेहर स्वास्थ्य केंद्र के पोषण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। प्रखंड के उरैन जैसे जंगली और पहाड़ी क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राहुल चंद्र प्रभाकर की प्रतिनियुक्ति कई साल पहले लखीसराय के मंडल कारा में की गई, लेकिन अब तक प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं की गई। इसी प्रकार अभयपुर...