जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- शहर में पुलिसकर्मियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से दशकों से बंद पड़े पुलिस अस्पताल को नए सिरे से तैयार किया गया था। आधुनिक रूप में तैयार अस्पताल का उद्घाटन 3 अक्तूबर को एसएसपी पीयूष पांडेय ने किया था। उस समय उम्मीद जताई गई थी कि जिले में तैनात करीब 2200 पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को प्राथमिक इलाज की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। उद्घाटन के दौरान एसएसपी ने बताया था कि अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण और आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने के बाद रोटरी क्लब की ओर से यहां एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया था। उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों ने जांच कराई थी। हालांकि, उद्घाटन के कुछ ही सप्ताह बाद अस...