देवरिया, अगस्त 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। युवा उद्योग व्यापार मंडल सलेमपुर के व्यापारियों ने कर्मवीर रौनियार के नेतृत्व में 9बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल कुमार को पत्रक सौंपा। जिसमें सीएचसी पर चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की मांग की गई। इस दोरान चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिन के अंदर सीएचसी पर चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गई तो हम सभी व्यापारी अस्पताल प्रशासन का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान सुधाकर गुप्ता, कर्मवीर रौनियार, रवि रौनियार, राम प्रताप यादव, धीरज सिंह, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, छोटेलाल, अशोक कुमार गुप्ता, शिव सागर जायसवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...