आगरा, नवम्बर 20 -- सोरों के गांव लहरा में गुरूवार को स्थित अपना घर आश्रम में जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर लगाकर रोगियों का उपचार कर दवाएं वितरित की। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि अपना घर आश्रम में मानसिक रूप से बीमार व बदहाल स्थिति में रह रहे लोगों को रखा गया है। इन रोगियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल तक लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा आश्रम में जाकर रोगियों का उपचार किया गया है। सभी 38 रोगियों के रक्त की जांच भी कराई गई है। टीम में सीएमएस डा. संजीव सक्सेना, डा. ध्रुव अग्रवाल, लैब टेक्नीशियन विनय व गवेंद्र सिंह, जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे। अपना घर आश्रम के प्रबंधक रमेश व सत्यपाल सिंह, केयर टेकर मनीष व नीटू आदि ने रोगियों के उपचार में सहयोग कराया।

हिं...