पाकुड़, दिसम्बर 17 -- महेशपुर। एक संवाददाता महेशपुर प्रखंड की लगभग ढाई लाख की आबादी को बेहतर व मुक्कमल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर वर्तमान में विशेषज्ञ व सरकारी चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यहां सरकारी चिकित्सकों के सात पद स्वीकृत हैं। इसके विरुद्ध वर्तमान में तीन सरकारी चिकित्सक- प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, डॉ. पंकज कुमार बिराजी तथा डॉ. अपूर्व हर्ष पदस्थापित हैं। इसके अलावे आयुष के एक चिकित्सक डॉ. रुद्राणी, आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम) के एक चिकित्सक डॉ. अंजनी कुमार भगत तथा जिला से डीएमएफटी के तहत संविदा पर दो चिकित्सक डॉ. प्रद्युम्न कुमार एवं डॉ. आबू सलाम कार्यरत हैं। बताते चलें कि महेशपुर प्रखंड की...