सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ओर अस्पताल वर्षों पुराने सीमित भवन में संचालित हो रहा है, जहां जगह की भारी कमी के कारण मरीजों और कर्मियों दोनों को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं दूसरी ओर, चिकित्सकों की कमी के बावजूद यहां रोज 250-300 मरीजों का इलाज होता है और प्रसव सेवाओं में पीएचसी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आती है। अस्पताल पुराने भवन में होने के कारण अधिकांश विभाग तंग कमरों में सिमटे हैं। इलाज, टीकाकरण, प्रसव और आपात सेवाएं एक ही परिसर में संचालित होने से अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जगह की कमी से कई राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पाते। हालांकि नए भवन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य जल्द शुरु होने की उम्...