मऊ, जून 24 -- मऊ। प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर चिकित्सकीय व्यवस्था के सुधार की दिशा में तेजी से काम कर रहीं है, लेकिन जनपद की चिकित्सकीय व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। क्योंकि, कुल 139 के सापेक्ष 89 की तैनाती की गई है, लेकिन केवल 63 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। चिकित्सकों का अभाव होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है, जिससे मरीजों के तीमारदारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बावजूद शासन से पद के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती को लेकर पहल नहीं की जा रही है। एक चिकित्सक को अन्य दूसरी पीएचसी का प्रभार सौंपा गया है। नर्सिंग स्टाफ होने के बावजूद चिकित्सक के अभाव में मरीज बिना उपचार के ही वापस जाना पड़ता है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में 139 डाक्टरों की तैनाती करने के लिए पद सृजित किया गया है। इसके सापे...