बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवादददाता विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश के लिए जनपद के अधिकारियों से कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद एवं परिचर्चा आयोजित की गई। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पंधारी यादव ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा किसी भी देश के विकास की प्रमुख कड़ी है। इनमें सुधार की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने की बात कही। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लोक निर्माण विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों से प्रदेश एवं देश को विकसित करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने के सुझाव प्राप्त हुए। बेसिक शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा प्री...