सहारनपुर, सितम्बर 12 -- नगर निगम द्वारा शाकंभरी सभागार में महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में ''जन्म-मृत्यु इन्फॉरमेटिव आईडी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग होम संचालकों एवं उनके स्टाफ को सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु की सूचना अपलोड करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु की सूचना शत-प्रतिशत अपलोड करने पर बैनर्जी हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया। निगम में जन्म-मृत्यु के वरिष्ठ प्रभारी एवं अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग होम में बच्चों के जन्म के बाद अधिकांश संस्थान नगर निगम को सूचना उपलब्ध नहीं कराते, जिससे 21 दिन की अनिवार्य समय सीमा में पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो पाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969, उ.प्र. जन्म एवं मृत्यु रजिस...