ललितपुर, दिसम्बर 15 -- ललितपुर। बहनोई की डिग्रियों और पहचान के आधार पर फर्जी कार्डियोलाजिस्ट बनने वाले प्रकरण ने महकमे को हिलाकर रख दिया है। स्वशासी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. मयंक शुक्ला ने सभी चिकित्सकों के अभिलेखों की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है। वहीं इनकी पहचान की पड़ताल का जिम्मा पुलिस को सौंपा जा रहा है। बहनोई की डिग्रियों और पहचान की आड़ में जिला चिकित्सालय की एनसीडी सेल में तीन वर्षों तक कार्डियोलाजिस्ट की जिम्मेदारी संभालने वाले इंजीनियर अभिनव सिंह की सच्चाई सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। वह इससे संतुष्ट हो जाना चाहते हैं कि कार्यरत चिकित्सक और अन्य कर्मचारी पहचान छिपाकर नौकरी नहीं कर रहे हैं। उन पर किसी तरह के आपराधिक मामले दर्ज नहीं ह...