मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर नाराजगी जताई। बताया कि औचक निरीक्षण में कई चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित मिले, जबकि कुछ केंद्रों पर देर से आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी समय से उपस्थित रहें तथा अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करें। मरीजों को बिना वजह रेफर न किया जाए और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। डीएम ने आशा व संगिनी के मानदेय भुगतान में देरी पर असंतोष जताते हुए चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर विलंब न हो। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच सुविधाएं, पर्याप्त दवाएं व 102, 108 एंबुलेंस सेवा सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन की समीक्षा में बताय...