हाथरस, जुलाई 23 -- न्यायालय ने दिए हाथरस जंक्शन पुलिस को मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश हाथरस। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह के न्यायालय ने एक चिकित्सक, आशा कार्यकर्ती व एक महिला बाबू सहित कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं। आरोप है कि एक महिला के प्रसव के दौरान उपचार में लापरवाही बरतने की वजह से उस महिला व उसके नवजात की मौत हो गई। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव शेखूपुर अजीत निवासी हिमांशु ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 16 जुलाई 2024 को मेरी पत्नी काजल प्रसव के कारण परेशान होने लगी तो मेरे ही गांव की षडयंत्रकारी पुष्पा देवी आशा ने मेरी पत्नी को जच्चा बच्चा केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र हाथरस जंक्शन पर समय शाम सात बजे ...