जहानाबाद, मई 15 -- रतनी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकसौरा में गुरुवार को विद्यालय का सफल संचालन के उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया। इस बैठक में वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण भाग लिए। सबसे पहले प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह ने बाल संसद के अधिकार एवं कर्तव्यों को विस्तार से बताया। जिसके बाद इस बैठक में सर्वसम्मति से संयोजक शिक्षक के रूप में विजय कुमार अकेला को चयन किया गया बाल संसद का सफल संचालन के लिए वर्ग 8 की छात्रा अनामिका कुमारी को प्रधानमंत्री, वर्ग आठ के छात्र रोहित कुमार को उप प्रधानमंत्री, हिमांशु कुमार को शिक्षा मंत्री व उप शिक्षा मंत्री सह मीणा मंत्री दिव्या कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री रवीश कुमार, वर्ग सप्तम उप स्वास्थ्य मंत्री पवन राज वर्ग 6, खेल एवं संस्कृति मंत्री गौरव कुमार वर्ग अ...