बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के बेचु बिगहा गांव से हथियार के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष गौरव सिंधु ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से घर में हथियार रखने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मिथलेश प्रसाद के घर में छापेमारी की गयी। वहां से दो देसी कट्टा और नौ कारतूस बरामद किये गये। मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी टीम में राहुल कुमार सिंह, अनुज कुमार, राजकुमार, सीमांचल कुमार, सौरभ सुमन आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...