बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- चिकसौरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक समेत 2 गिरफ्तार निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद बेल्डिंग करने वाली दुकान की आड़ में चला रहा था अवैध हथियारों का धंधा फोटो हिलसा गन फैक्ट्री : चिकसौरा की मिनी गन फैक्ट्री से बरामद हथियार और उपकरण सोमवार को दिखातीं डीएसपी सुश्री शैलजा व अन्य पुलिस पदाधिकारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा बाजार में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। फैक्ट्री के संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, कई निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। डीएसपी सुश्री शैलजा ने अपने कार्यालय में सोमवार को बताया कि चिकसौरा बाजार में विजय कुमार द्वारा अपनी बेल्डिंग और लेथ मशीन क...