बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पंकज कुमार की 25 वर्षीया पत्नी नीतू देवी के रूप में किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस व परिजनों ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। घर के कमरे में पंखा से फांसी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। नीतू देवी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर चली गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई पता चल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...