महाराजगंज, जुलाई 14 -- नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के महुअवा टोला गोपालपुर निवासी देवेश साहनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कस्बे के एक रेस्टोरेंट पर भावना और आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह रविवार को कस्बे के गांधी चौक निकट स्थित एक खाने पीने की दुकान पर पनीर रोल खाने के लिए गया था। उसने दुकानदार से पनीर रोल की मांग की, लेकिन उसके बदले उसने चिकन रोल उसे दे दिया। खाने के बाद उसे पता चला कि उसमें चिकन पड़ा हुआ है। इसकी वजह से उसके साथ नोकझोक हो गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सावन माह में एक साजिश के तहत उसे चिकन रोल खिला दिया गया। उसकी भावना और आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...