उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। चिकन में बदबू आने की शिकायत करना पूर्व विधायक के बेटे को भारी पड़ा। रेस्टोरेंट मालिक, उसके बेटे और कर्मचारियों ने लाठी-बांका लेकर हमलाकर दिया। हमले में पूर्व विधायक के बेटे के साथ उसके दो साथी भी घायल हुए हैं। मामले में नामजद तहरीर दर्ज करने के बाद घटना की सच्चाई जानने को पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सफीपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबूलाल कुरील के बेटे आशू भारती रविवार देर रात अपने दोस्तों के साथ मोतीनगर मोहल्ला स्थित नॉनवेज रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां उन्होंने खाने के लिए चिकन आदि मंगवाया। परोसे गए चिकन में बदबू आने पर उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक से खाना बदलने को कहा। आरोप है कि इस बात पर रेस्टोरेंट संचालक और कर्मियों ने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट पक्ष के कुछ लोगों ...