रामपुर, जुलाई 24 -- सावन माह में अपनी रसोई रेस्टोरेंट पर चिकन की बिक्री करने की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की।खाद्य विभाग ने बिक्री किये जा रहे चिकन को जांच के लिए सील कर कब्जे मे लेकर सूचना कोतवाली पुलिस को दी।जिसपर मौक़े पर पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी को हिरासत मे ले सबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है। सावन माह में पुलिस प्रशासन ने काँवड लेकर आने जाने वाले रास्तों पर किसी भी दुकानों,रेस्ट्रोरेंट,होटलों पर किसी भी तरह के मीट की बिक्री पर रोक ए अपने अपने पने प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिये थे।जिससे किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग न हो सके। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि स्वार रामपुर मार्ग पर स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट पर चिकन बनाकर उसकी बिक्री की जा रही है।जिसपर खाद्य विभाग की टीम...