गंगापार, अप्रैल 6 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में चिकन पॉक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को स्थिर हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई के चलते मरीजों की देखभाल एवं उपचार में तेजी आई है। संक्रमितों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, वहीं अन्य घरों में संभावित मरीजों की पहचान व पूछताछ का कार्य भी लगातार जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अभिषेक सिंह ने बताया कि चिकन पॉक्स की निगरानी के लिए विभाग द्वारा विशेष टीम गठित की गई है। इसके साथ ही, उनके द्वारा विकसित एआई तकनीक युक्त मोबाइल एप के जरिए रोगियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हर दिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज को प्रेषित की जा रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में चिकन पॉक्स के लक्षण दिखाई द...