बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। नगीना मार्ग स्थित चांद चिकन ढाबे पर तंदूरी चिकन में कॉकरोच निकलने पर हंगामा हो गया। ग्राहक ने कॉकरोच की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं संचालक ने आरोपों को निराधार बताते हुए ढाबे को बदनाम करने की साजिश बताया। गांव शहजादपुर निवासी शाहजेब सोमवार की शाम नगीना मार्ग स्थित चंद चिकन ढाबे पर दोस्तों के साथ खाना खाने गया था। पीड़ित का कहना है कि उसने ढाबे पर दो तंदूरी चिकन सहित अन्य खाने का ऑर्डर किया था। आरोप है कि तंदूरी चिकन के ऑर्डर में कॉकरोच निकला। उसने आपत्ति जताई तो ढाबा संचालक बदसलूकी करने लगा। उसने अन्य ग्राहकों को भी चिकन से निकला कॉकरोच दिखाया। युवक ने मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उधर ढाबा संचालक सलीम ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि ढाबे को बदनाम करने की युवकों की साजिश है। आए ...