बागेश्वर, जून 20 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के नदीगांव थुनाई निवासी एक युवक को चिकन के पैसे मांगने भारी पड़ गए। दूसरे युवक ने उसपर बड़ियाठ से हमला कर दिया। इस हमले में उसके हाथ में गंभीर चोट पहुंची है। युवक का जिला अस्पताल इलजा कराया गया। थुनाई निवासी 24 वर्षीय हिमांशु पांडे पर थुनाई निवासी युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। हमले में हिमांशु का हाथ में चोट आई है। गंभीर हालत में हिमांशु को जिला अस्पताल लाया गया है। घायल हिमांशु पांडे ने बताया कि नदी गांव में उनकी चिकन की दुकान है। एक व्यक्ति ने चिकन के पैसे देने थे। पैसा मांगने पर वह विवाद करने लगा। युवक ने हिमांशु के गले में धारदार हथियार बड़ियाठ से हमला कर दिया। युवक ने बचने के लिए अपना हाथ लगाया, जिससे उसका हाथ कट गया है। युवक का उपचार कर रहे जिला अस्पताल में डॉ. गुंजन आर्या ने बता...