मधुबनी, सितम्बर 7 -- लदनियां । थाना क्षेत्र की खोजा पंचायत के चिकनोटवा गांव में बोरिंग पम्पसेट से खरीफ फसल की सिंचाई कर सुखाड़ से निजात पाने की कोशिश छात्र रोहित कुमार को रास नहीं आई। वह अचानक वज्रपात का शिकार होकर मौत के मुंह में समा गया। घटना रविवार दोपहर की है। हल्की बारिश के बीच ताबड़तोड़ आकाशीय गर्जन व वज्रपात की सीधी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहां पहुंचे लोगों ने उसे मृत पाया। उसके अंग जले दिखे। बधार से उठाकर घर लाते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनसुराज के नेत्री शांति देवी व उनके समाजसेवी पुत्र मनोज झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दिया। गांव में हाहाकार मच गया। 80 वर्षीय दादा अवकाशप्राप्त शिक्षक सीताराम यादव, दादी, पिता शंभू यादव, माता, भाई व अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है। लोगों के अनुसार वह होनहार बालक था...