दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, संवाद सूत्र । दोनार बेनीपुर मुख्य सड़क में चिकनी गांव के पास बुधवार को पिकअप ने सड़क किनारे पेशाब कर रहे एक किशोर को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चिकनी गांव निवासी जय सिंह मंडल के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ गोलू (12)के रूप में हुई है। ठोकर मार कर भाग रहे पिकअप को कुछ दुर खदेड़ कर लोगों ने पकड़ लिया। पिकअप पर मौजूद चालक एवं मलिक को लोगों ने पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बसंत कुमार दलबल के साथ पहुंचकर ड्राइवर एवं मालिक को किसी तरह बचाया। वहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण अपनी कई मांगों को लेकर मुख्य सड़क को जामकर हंगामा करने लगे। वे लोग अपने मृत बच्चे को वापस लाने तथा उस जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष के लाख समझाने के बा...