देवघर, अप्रैल 9 -- चितरा प्रतिनिधि चिकनियां गांव में माता काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के समापन के मौके पर सोमवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। उसमें बोकारो से आए कृष्ण तुलसी ग्रुप के कलाकारों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। उसके बाद कलाकार कृष्ण तुलसी व सूरज वर्मा ने निमिया के डारी मैया..., लाल लाल चुनरी मैया को शोभे..., अंबे तू जगदंबे काली... समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा भजनों के साथ आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गई। उसे देख श्रोतागण भाव-विभोर हो गए। मौके पर बालो पोद्दार, शंकर पोद्दार, दशरथ पोद्दार, मोनू पोद्दार, बंटी पोद्दार, अनूप पोद्दार, भोला पोद्दार, गौ...