दुमका, अक्टूबर 6 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के चिकनियां में सोमवार दोपहर को सेवानृवित शिक्षक बालेश्वर मंडल के घर में अचानक काला नाग सांप निकल गया। जानकारी के अनुसार बालेश्वर मंडल अपने एक कमरा से रखे पुआल को मवेशी को खिलाने के लिये निकाल रहा था कि उसे अचानक बड़ा काला नाग सांप दिखायी दिया। अचानक घर में सांप देखकर घर के सभी लोगों के होश उड़ गये। आनन फानन में डी एफ ओ सात्वीक को दुरभाष द्वारा सूचना दिया तो एक घंटे के अंदर रेस्क्यू टीम चिकनियां पहुंच गयी। टीम द्वारा काला नाग सांप को चिमटे के सहारे पकड़ कर ड्राम में भरा गया। सांप लगभग छह फीट लंबा था। सांप को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वनरक्षी बरनाड मरांडी ने बताया कि सांप को सुरक्षित मसलिया के गुमरो जंगल में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में टुकटुक चालक व राधेश्याम शामिल थे।

हिंदी हिन...