गिरडीह, मई 19 -- देवरी। देवरी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकनाडीह किसगो में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक की गई। जिसमें प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित एएनएम व सहिया को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रसव करवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक महीने के नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लाभुकों को सभी तरह की जांच व अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने, टीकाकरण करने, प्रसव पूर्व जांच कार्य में सुधार व गृहभ्रमण के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य जांच करने का निर्देश दिया गया। सहियाओ को प्रत्येक माह दस लोगो का बलगम एवं पांच लोगों की मलेरिया जांच कराने, गर्भवती महिलाओं की प्रथम तिमाही में प...