गिरडीह, जुलाई 15 -- देवरी, प्रतिनिधि । देवरी अंचल क्षेत्र के चिकनाडीह पंचायत की मुखिया गीता देवी ने देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा उपायुक्त गिरिडीह के नाम स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र प्रेषित कर चिकनाडीह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पंचायत के गांवों में नल जल योजना कार्य का शुभारंभ करने की मांग की है। प्रेषित किए गए पत्र कहा कि पूरे प्रदेश में नल जल योजना के माध्यम से घर घर पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन देवरी के चिकनाडीह पंचायत के गांवों में नल जल योजना का कार्य शुरू नही हो पाया है। जिससे लोगों को नल जल योजना के लाभ से वंचित रह जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मामले की बार-बार सूचना देने के बावजूद गांवों में पेयजल की समस्या बरकरार है।

हिंदी हिन्दुस्त...