मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण चिकदह हसनपुर में बनाए गए दो पुलिया का लेवल सड़क के नीचे रहने से आवागमन करना लोगों के लिए मुश्किल भरा काम हो गया है। अक्सर यह देखा जाता है कि सड़क के लेवल से पुलिया ऊंचा रहता है। लेकिन चिकदह में दोनों पुलिया सड़क लेवल से एक से डेढ़ फीट नीचे है। जिसके कारण अक्सर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाढ़ग्रस्त इलाका रहने के कारण यहां पुलिया का ऊंचाई और अधिक होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सड़क लेवल से पुलिया नीचे रहने से परेशान हसनपुर सहित अन्य गांव के लोगों ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर पर तंज कसते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। पुलिया नीचे रहने से चिकदह में जहां मोटरसाइकिल चालक अक्सर दुर्घटना का...