मऊ, अगस्त 4 -- मऊ। बड़रॉव ब्लॉक क्षेत्र के चिउटीडांड़ गांव में जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। गांव की अधिकतर सड़कें जर्जर हालत में पहुंच गई हैं। सड़क का पता ही नहीं चलता है। जलनिकासी व्यवस्था भी काफी बदहाल हो गई है। सफाई के अभाव में नालियां जाम, इससे उठ रही दुर्गंध लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आबादी के बीच खुली गहरी नाली हादसे को दावत दे रहीं है। गांव के लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वे नहीं मिल रही है। वहीं पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। आवास के एक दर्जन से अधिक पात्र अब भी टिनशेड में के नीचे रहने को विवश हैं। 'हिन्दुस्तान' बोले मऊ की टीम रविवार को बड़रॉव ब्लॉक के चिउटींडांड़ गांव में पहुंची। मिश्रित आबादी वाले इस गांव में कहीं भी विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। च...