हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव में करारी हार के बाद से राज्य के सबसे बड़े सियासी घराने में मची कलह ने सबको हैरान कर दिया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट ने पारिवारिक कलह को सबके सामने ला दिया है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल सोमवार को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर राजद के विधायकों और नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। बैठक में लालू प्रसाद ने कहा कि घर का विवाद घर के लोग सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता मत कीजिए। उनका इशारा रोहिणी आचार्य के बयानों से उपजे पारिवारिक विवाद की ओर था। लालू ने विधायकों और पार्टी नेताओं को कहा कि विचारधारा से कोई समझौता नहीं होगा। हमें गरीबों की आवाज उठाते रहनी है। लालू ने कहा कि ...