मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छात्रों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के प्रशिक्षकों द्वारा आर्ट ऑफ विनिंग, मेंटल हेल्थ एंड एडिक्शन, राजयोग मेडिटेशन इत्यादि की जानकारी दी गई। छात्रों को इन सभी गतिविधियों में सम्मिलित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकृति-द नेचर क्लब ऑफ एमआईटी द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो. एम.के. झा ने कहा कि तनाव और चिंता को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से राजयोग तथा अन्य योगाभ्यास पढ़ाई के साथ आवश्यक है। डॉ. विजय कुमार ने कहा कि योग की शिक्षा इंजीनियरिंग स्नातक के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी से बी.के. भास्कर भाई, बी.के. डॉ. फनीश चंद्र भाई, बी.के. सीता बहन, और बी.के. पुष्पा बहन उपस्थित रहीं। बी.के. डॉ. फनीश चंद्...