नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस दौरान राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस रिकॉर्डिंग में तकनीकी दिक्कतें सामने आईं। इसको लेकर परीक्षार्थियों में असमंजस और चिंता की स्थिति बनी रही। आयोग ने अब स्थिति साफ करते हुए कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार की बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं हुई है, तो उसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति पहले ही मैन्युअली दर्ज की जा चुकी है ।कैसे हुई मैन्युअल अटेंडेंस? BPSC ने बताया कि हर केंद्र पर इनविजिलेटर्स ने परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर डुप्लीकेट एडमिट कार्ड्स पर लिए थे। इन हस्ताक्षरित कॉपियों को परीक्षा खत्म होने के बाद संबंधित केंद्रों के जरिए आयोग को भेजा गया है। यानी उम्मीदवार...