मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में इस वर्ष अब तक मीजल्स के लक्षण वाले 1066 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह संख्या सामने आई है। मीजल्स के लक्षण वाले मरीज मिलने पर विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित 24 जिलों को रेड जोन में रखा है। मुजफ्फरपुर में 5.78 की दर से इस बीमारी के मरीज मिले हैं। सबसे अधिक मरीज मधुबनी जिले में मिले हैं। यहां 26.62 प्रतिशत की दर से मरीज मिले हैं। पूरे बिहार में मीजल्स के लक्षण वाले मरीजों का प्रतिशत अब तक 9.41 बताया गया है। मीजल्स के साथ रूबेला के लक्षण वाले मरीज भी बिहार में अब तक 159 मिल चुके हैं। मामले में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सरिता शंकर का कहना है कि मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकारण किया जा रहा है। वहीं, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. आनंद का कहना है कि मीजल्स ...