दरभंगा, दिसम्बर 19 -- दरभंगा। ठंड के परवान चढ़ने के बावजूद डीएमसीएच के अधिकतर वार्डों में मरीज अस्पताल में उपलब्ध कंबल के लिए तरस रहे हैं। गुरुवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच मरीजों ने आंखें खोली। शाम होते ही मौसम एक बार फिर सर्द हो गया। ठंड से बचने के लिए मरीज घर से लाए गए ओढ़ना के भरोसे उससे मुकाबला करने को मजबूर थे। विभिन्न विभागों में तैनात सिस्टर इंचार्ज और नर्सिंग स्टाफ में उन्हें कपकपाते देख भी संवेदना नहीं जगी। ये पूछा तक नहीं कि मरीजों को कंबल की जरूरत है या नहीं। गुरुवार की शाम करीब छह बजे मरीजों के लिए सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मेडिसिन वार्ड में पड़ताल की गई। पुराने जर्जर भवन में तीन दर्जन से अधिक मरीज वार्ड के फर्श पर पड़े थे। उन्हें मैट्रेस और चादर तो उपलब्ध कराई गई थी, पर कंबल नदारद थे। बेड पर पड़े मरीज भी घर से लाए गए ओढ़ने क...