बिहारशरीफ, मई 25 -- चिंता : बदौरा खंधा में 13 पोल का तार काटा चोरों ने, बिजली बाधित किसानों की बढ़ी चिंता, कैसे होगी पटवन 80 बिगहा खेतों में पटवन हुई प्रभावित फोटो : बदौरा पोल : चंडी प्रखंड के बदौरा गांव में पोल पर लटका कटा तार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चंडी प्रखंड के बदौरा गांव में चोरों ने रात में 13 पोल का तार काट लिया है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो चुकी है। तार कटने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। अब वे खेतों की पटवन को लेकर काफी परेशान हैं। इससे मक्का, झलरा व अन्य फसलों की पटवन करने में मुश्किल होगी। इससे आसपास के 80 बिगहा खेतों में पटवन प्रभावित हुई है। किसानों ने जेई को आवेदन देकर इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है। किसान मुनींद्र कुमार सिंह, मोती राज देवी, संजीव कुमार, बब्लू कुमार व अन्य ने कहा कि अब खेती पूरी तरह से बिजली ...