नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह और हिंसा के कारण दिल्ली-एनसीआर के एक हजार से ज्यादा ट्रक नेपाल और उसकी सीमा पर फंस गए हैं। अरबों रुपये के माल से लदे इन ट्रकों को लेकर पहुंचे चालक व परिचालकों की सुरक्षा को लेकर भी ट्रांसपोर्टरों की चिंताएं बढ़ गई हैं। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर इन ट्रकों व तैनात स्टाफ की सुरक्षा का इंतजाम किए जाने और नेपाल में फंसे ट्रकों को निकाले जाने की मांग की है। ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि नेपाल में तनाव और अव्यवस्था के चलते ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्र बीरगंज-रक्सौल, भैरहवा-सोनौली, जोगबनी-विराटनगर तथा रूपैडिहा-नेपालगंज पर भारी संख्या में ट्रक...