बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- चिंता : जिले के ब्लड बैंकों में ए और बी निगेटिव रक्त नहीं पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ही रक्त के अवयवों को अलग करने की है व्यवस्था सदर अस्पताल ब्लड बैंक में 63 तो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मात्र 9 यूनिट रक्त फोटो : सदर ब्लड बैंक : सदर ब्लड बैंक में रक्त की जांच करते टेक्निशियन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के ब्लड बैंकों में रक्त की स्थिति बहुत ही खराब है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल के ब्लड बैंक कें रक्त संग्रह करने की व्यवस्था है। लेकिन, शुक्रवार को जिले के इन दोनों रक्तकोषों में एक निगेटिव व बी निगेटिव रक्त नहीं था। ऐसे में इस ग्रुप के रोगियों को इलाज कराने में परेशानी हो सकती है। सदर अस्पताल में तीन रोगियों को बिना रक्त लिए ही लौटना पड़ा। एक यूनिट रक्त से प्लेटलेट्स, आरबीसी, प्लाज्मा समेत पांच तरह के अवयवो...