मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले की बसों का संचालन अप्रशिक्षित कंडक्टरों के हाथ में है। इसका खुलासा परिवहन विभाग की वेबसाइट से हुआ है। वर्ष 2022 से 2025 के पांच अप्रैल तक यानी 39 महीने में एक भी कंडक्टर ने परिवहन विभाग से लाइसेंस नहीं लिया है। इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है, जबकि कंडक्टर के काम के लिए परिवहन विभाग का लाइसेंस लेना जरूरी है। विभाग की वेबसाइट के आंकडों के मुताबिक तीन साल से अधिक में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर पर 586 नई बसें उतरी हैं। इन बसों का परिवहन कार्यालय, मुजफ्फरपुर से निबंधन हुआ है। इन सभी बसों पर नये कंडक्टर कर तैनाती भी हुई होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतने समय से कंडक्टर लाइसेंस का आवेदन परिवहन विभाग में नहीं हुआ और बसों की संख्या लगातार बढती रही। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्या किया। एडीटी...