वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। चिंतामणि गणेश मंदिर से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सोनारपुरा स्थित मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा के समापन अवसर पर निकाली गई। मंदिर के दिवंगत महंत चल्ला कृष्णा शास्त्री की स्मृति में कथा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। नागपुर से आमंत्रित शिवांजलि बैंड के कलाकार सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। बैंड में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक परिधान धारण कर ढोल, ताशा एक खास लय में बजाते चल रहे थे। कुछ ने हाथों में पताका उठा रखी थी जिससे वे करतब दिखा रहे थे। मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा में भगवान चिंतमणि गणेश की प्रतिकृति को पालकी पर विराजमान कराया गया। शोभायात्रा शिवाला, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हुए पुन: मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...