गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में हवा जहरीली होने और ठिठुरन बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रविवार को जिले का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) उछलकर 353 दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में भारी कठिनाई महसूस हो रही है। वहीं, ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र का एक्यूआई 367 (सबसे प्रदूषित इलाका) दर्ज किया गया है। सेक्टर-51 का एक्यूआई 357, मानेसर का एक्यूआई 353 और टेरी ग्राम का एक्यूआई 342 दर्ज किया गया है। प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही और सड़कों पर उड़ती धूल को माना जा रहा है। शहर के कई हिस्सों में निर्माण सामग्री खुले में रखी जा रही है और मलबे का निस्तारण बिना ढके किया जा रहा है। इसके साथ ही, तापमान में गिरावट और हवा की धीमी गति के का...