भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के भूजल में फ्लोराइड की मात्रा मानक से कम पाया गया है। यह चिंताजनक है। फ्लोराइड की कमी से हड्डी और दांत की बीमारी होती है। हड्डी से संबंधित बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भागलपुर में मानक (0.7-1.2 मि.ग्रा. प्रति लीटर) से कम मात्रा में फ्लोराइड है। पीएचईडी ने 13 जगहों से पानी के सैंपल लेकर सीजीडब्ल्यूबी को उपलब्ध कराया था। सभी सैंपल में फ्लोराइड की मात्रा मानक के नीचे पाया गया है। शाहकुंड-अकबरनगर में ठीक, बिहपुर में सबसे कम फ्लोराइड सिर्फ शाहकुंड और अकबरनगर में निर्धारित मानक के काफी करीब फ्लोराइड पाया गया है। शाहकुंड में 0.69 मिग्रा और अकबरनगर में 0.61 मिग्रा फ्लोराइड की मौजूदगी एक लीटर ...