सहरसा, मई 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोरोना के नए वेरिएंट के प्रभावी होता देख फिर से कोरोना का बाजार सजने लगा है। राज्य के कोरोना वेरिएंट के संक्रमित मरीजों का पता चलने के बाद जहां एक बार फिर लोग संक्रमण से डरने लगे हैं। वहीं दुकानदारों द्वारा संक्रमण प्रभारी होता देख अपना स्टाक बढ़ाना शुरु कर दिया है। जिन दुकानदार का स्टाक खत्म हो गया था वे अब धीर-धीरे आर्डर देने लगे हैं। जिनमे सैनिटाइजर, मास्क, दवा का आर्डर दिया जा रहा है। कुछ इंजेक्शन का भी आर्डर दिया गया है। दुकानदार धीरे-धीरे अपना स्टाक बढ़ाने में लगे हैं। ताकि अगर कोरोना के रफ्तार में तेजी आए तो उस वक्त उनके पास आवश्यक स्टाक मौजूद रहे। ताकि व्यवसाय प्रभावित नहीं हो। करीब दो साल बाद राज्य में कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसको लेकर सरकार, प्रशासन अलर्ट मोड में है। अस्पतालों में भी व्यवस...