शामली, जून 12 -- जिले में तेजी से एड्स रोगियों की संख्या बढती जा रही है। जिसके चलते इस वर्ष शामली सीएचसी पर मई माह तक करीब 60 एड्स रोगियों को चिन्हित कर दवा शूरू करा दी गई है। वही अब पूरे जिले में करीब 1110 एड्स रोगी एआरटी सेंटर से दवाई ले रहें है। जिले में हर माह करीब 10 लोगों को एड्स की पुष्टि हो रही है। जिसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध बताया जा रहा है। यह एक जान लेवा बिमारी है। यदि व्यक्ति समय से इसका इलाज कराए तो संक्रमित व्यक्ति भी अपना पूरा जीवन जी सकता है। जिले में लगातार एड्स रोग से ग्रस्त लोगों की संख्या बढती जा रही है जिनमें पुरूष और महिला बराबर है। जिसके चलते जिले में 1110 एचआईवी के मरीज इन दिनों सक्रिय हैं। इस रोग से प्रभावित मरीज एआरटी सेंटर से निःशुल्क दवाएं ले रहे हैं। एड्स के जानलेवा बीमारी है। लेकिन यदि मनुष्य को इस ब...