मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की हालत चिंताजनक है। कुल 24 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मात्र 28 स्थायी शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि छात्र संख्या लगभग तीन हजार से अधिक है। शिक्षकों की भारी कमी से शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा विभाग ने हालात को संभालने के लिए 26 शिक्षा मित्र जरूर तैनात किए हैं, लेकिन यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से नगर क्षेत्र में चली आ रही शिक्षकों की बड़ी कमी को पूरा करने में शासन स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक स्कूलों की व्यवस्था संभाले हुए हैं। कई स्कूलों में शिक्ष...